logo

बीपीएसएमवी और आई बी एम (सी एस आर बॉक्स फाउंडेशन) के मध्य एमओयू

खानपुर कलां 27 नवंबर।भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां ने आज आई बी एम (सी एस आर बॉक्स फाउंडेशन के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए। यह एमओयू विश्वविद्यालय की छात्राओं को नई तकनीकों, डिजिटल स्किल्स और रोजगारोन्मुखी क्षमताओं में सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

आई बी एम की और से इस एमओयू पर श्री रोहित राजपूत ने प्रतिनिधित्व किया। वहीं सी एस आर बॉक्स फाउंडेशन की तरफ से मिस उजमा अरूज ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

इस साझेदारी के तहत छात्राओं को एआई, साइबर सिक्योरिटी, डेटा साइंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, कम्युनिकेशन स्किल्स, करियर रेडीनेस सहित विभिन्न नवीन कौशलों पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही छात्रों को इंडस्ट्री सर्टिफिकेशन और इंटर्नशिप अवसर भी प्रदान किए जाएंगे

कुलपति प्रो. सुदेश ने कहा आई बी एम स्किल बिल्ड के साथ यह एमओयू हमारे विश्वविद्यालय की छात्राओं के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेगा। आज का दौर तकनीकी दक्षता का है, और हमारा उद्देश्य हर छात्रा को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना है। इस सहयोग से हमारी छात्राएँ न केवल डिजिटल स्किल्स में निपुण होंगी बल्कि वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में भी सक्षम बनेंगी। बीपीएसएमवी निरंतर छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण, नवीनतम और रोजगारोन्मुखी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि यह एमओयू बीपीएस महिला विश्वविद्यालय के “महिला सशक्तिकरण एवं कौशल-आधारित शिक्षा” के मिशन को और मजबूत करेगा।

डॉ अंशु भारद्वाज ने कहा कि आई बी एम स्किल बिल्ड प्लेटफॉर्म पर नि:शुल्क डिजिटल कोर्सेज इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा प्रशिक्षण एवं वर्कशॉप इंटर्नशिप एवं करियर-काउंसलिंग अवसर छात्राओं के लिए ग्लोबल डिजिटल बैज और सर्टिफिकेशन विश्वविद्यालय में स्किल डेवलपमेंट केंद्र की स्थापना की दिशा में कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर महिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव , डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो विजय नेहरा, भी मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन:- एमओयू पर हस्ताक्षर करते कुलपति प्रो सुदेश व मिस उजमा अरूज तथा अन्य

1
109 views