
हरदोई में कृषि महाविद्यालय को मिलेगा आधुनिक छात्रावास, 16 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
कृषि महाविद्यालय में पढ़ाई सुचारू रूप से शुरू होने के साथ ही अब छात्रों के लिए आवासीय सुविधा को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया गया है। महाविद्यालय में 16 करोड़ रुपये की लागत से 75 कमरों वाला आधुनिक छात्रावास बनाने की तैयारी चल रही है। प्रस्तावित भवन में कुल 225 छात्रों के रहने की क्षमता होगी। निर्माण का नक्शा पास होने के बाद धनराशि जारी की जाएगी और उम्मीद है कि करीब डेढ़ माह के भीतर कार्य आरंभ करा दिया जाएगा।
वर्तमान में महाविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे 85 छात्र-छात्राएं नियमित कक्षाओं में शामिल हो रहे हैं। आठ प्रवक्ता लगातार पठन-पाठन को सुचारू बनाए हुए हैं। महाविद्यालय के डीन प्रो. सी.एल. मौर्य ने बताया कि नए छात्रावास में प्रत्येक कमरे में तीन छात्रों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। सभी कमरों में फर्नीचर, बिजली, पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। छात्रावास परिसर में एक बड़ा हॉल भी प्रस्तावित है, जहां इंडोर खेलों का अभ्यास कराया जाएगा।
*महाविद्यालय को और आधुनिक बनाने के लिए कई प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं*
डीन ने बताया कि अभी महाविद्यालय में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र अन्य जिलों से आते हैं, जबकि स्थानीय छात्रों की संख्या अपेक्षाकृत कम है। आवासीय सुविधा विकसित होने के बाद जिले के अधिक छात्र-छात्राओं को भी यहां प्रवेश लेने में सहूलियत मिलेगी। इससे बाहर से आने वाले छात्रों को रहने की दिक्कत नहीं होगी और वे बेहतर वातावरण में शिक्षा पर पूरा ध्यान दे सकेंगे।महाविद्यालय में शिक्षण के साथ-साथ प्रायोगिक गतिविधियों के लिए भी व्यापक सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रयोगशालाओं में आवश्यक उपकरण मौजूद हैं। फील्ड वर्क के लिए सवायजपुर क्षेत्र में 300 बीघे का कृषि फार्म महाविद्यालय को उपलब्ध है, जहां छात्र प्रैक्टिकली काम सीखते हैं। महाविद्यालय को और आधुनिक बनाने के लिए कई प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं, जिनके स्वीकृत होने पर संस्थान और अधिक सशक्त हो सकेगा।