logo

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में पहला व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव केस मिला, पूरा ढेमा गांव सील

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में लॉकडाउन के 26 वें दिन पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से नागरिकों की दहशत बढ़ गई है।  सुल्तानपुर कीे जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि, ‘कोरोना पॉजिटिव मरीज दिल्ली में अपने पुत्र के घर पर था। वह अपनी पत्नी के साथ प्राइवेट टैक्सी से यहां तक पहुंचा। जांच कराए जाने पर जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। हालांकि, उसकी पत्नी की,रिपोर्ट निगेटिव है। मरीज को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है? जबकि सावधानी की दृष्टि से गांव को सील कर दिया गया है।’

डीएम सी. इन्दुमति ने बताया कि, ‘थाना मोतिगरपुर के ढेमा गांव निवासी 57वर्षीय संक्रमित व्यक्ति होली स्पेशल ट्रेन से अपनी 54 वर्षीया पत्नी के साथ 12 मार्च को अपने पुत्र के यहां ओल्ड शाहदरा, सीमापुरी नई दिल्ली गया था। दोनों पति-पत्नी दिल्ली से सुल्तानपुर स्थित अपने गांव ढेमा प्राइवेट टैक्सी द्वारा 17 अप्रैल को पहुंचे थे। ग्रामीणों द्वारा जिला कन्ट्रोल रूम को दी गई सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सीय टीम द्वारा इनसे सम्पर्क किया गया और फरीदीपुर फैसिलिटी सेन्टर में क्वारंटाइन किया गया। 18 अप्रैल को इनका सैंपल लिया गया। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव बताया गया।’

उन्होंने बताया कि, ‘अब संक्रमित मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुड़वार में निर्मित एल-1 हास्पिटल में शिफ्ट कर समुचित उपचार किया जा रहा है। उनकी पत्नी की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है और उसे फरीदीपुर स्थित क्वारंटाइन सेन्टर में रखा गया है। ग्राम ढेमा के बाॅर्डर को पुलिस/प्रशासन की टीम द्वारा सील कर मेडिकल टीम के सहयोग से सैनिटाइजेशन कराकर वहां के लोगों की स्क्रीनिंग की कार्रवाई कराई जा रही है।’

144
14706 views