logo

शामली के कस्बा बनत से सबसे सनसनीखेज़ EXCLUSIVE खबर 🔥 तालाब किनारे मिला नवजात का आधा शरीर—कुत्ते नोचते रहे, प्रशासन सोता रहा! सीएमओ शामली पर उठे

लोकेशन शामली

रिपोर्ट सुमित कुमार उपाध्याय



शामली के कस्बा बनत से सबसे

सनसनीखेज़ EXCLUSIVE खबर 🔥
तालाब किनारे मिला नवजात का आधा शरीर—कुत्ते नोचते रहे, प्रशासन सोता रहा!
सीएमओ शामली पर उठे बड़े सवाल

शामली। कस्बा बनत शुक्रवार को उस वक़्त दहल उठा जब जुमे की नमाज़ पढ़कर लौट रहे लोगों की नज़र तालाब किनारे पड़े नवजात के आधे शरीर पर पड़ी, जिसे देखकर हर कोई सन्न रह गया। कुत्ते उस मासूम के शव को नोच रहे थे और पूरे इलाके में चीख-पुकार जैसी स्थिति बन गई।

लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात—
👉 घटना के बाद भी किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी!
👉 लोग दहशत में, लेकिन प्रशासन पूरी तरह गायब!

मौके पर मेडिकल उपकरण व सफाई में इस्तेमाल होने वाले सामान मिलने से बड़ा शक गहराता जा रहा है कि कहीं यह किसी अवैध गर्भपात करने वाली डॉक्टरनी या अनट्रेंड मेडिकल कर्मी का घिनौना कांड तो नहीं?

अब सवालों के घेरे में सीधे-सीधे सीएमओ शामली आ चुके हैं—

🔥 जनता के सवाल, प्रशासन से जवाब मांगते हुए

जिले में अवैध गर्भपात पर रोक किसकी जिम्मेदारी है?

मेडिकल वेस्ट खुले में तालाब किनारे कैसे फेंका जा रहा है?

स्वास्थ्य विभाग की निगरानी कहां सोई हुई थी?

नवजात के शव का आधा हिस्सा कुत्तों के मुंह में मिला… और सीएमओ की टीम का कोई कर्मचारी मौके पर क्यों नहीं पहुँचा?


लोग कह रहे हैं—
"अगर सीएमओ शामली ने कड़ी कार्रवाई नहीं की, तो बनत में बड़ा विरोध शुरू होगा!"

पूरे कस्बे में गुस्सा उबल रहा है, और लोग यह मानने को तैयार नहीं कि यह सिर्फ लापरवाही है…
यह स्वास्थ्य विभाग की सीधी-सीधी नाकामी है – और इस बार जनता जवाब लेकर ही रहेगी।

0
46 views