logo

स्वर्गीय एडवोकेट श्री हामिद अली जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

आज दिनांक 28/11/25 को शाम 4 बजे जानकी सभागार कविनगर में एडवोकेट श्री सत्यकेतु जी और साथ अधिवक्ताओं ने स्वर्गीय एडवोकेट श्री हामिद अली जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शोक सभा का आयोजन किया।
शोक सभा को एडवोकेट श्री गौड जी ने संचालन किया एवं श्री आचार्य जनेंद्र जी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री के .पी . सिंह जी , मौलाना शरीक साहब, डासना से वाजिद अली साहब, श्री उम्मेद अली जी और एडवोकेट पवार जी ने अपनी एवं समस्त अधिवक्ताओं की ओर से स्वर्गीय एडवोकेट श्री हामिद अली जी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस शोक सभा में श्री ब्रह्मदेव त्यागी जी अध्यक्ष बार एसोसिएशन गाजियाबाद, श्री आदेश गर्ग जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन गाजियाबाद, श्री नेपाल सिंह सिसोदिया जी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

7
511 views