logo

कानपुर के रामादेवी चौराहे के पास नेशनल हाईवे-19 पर दिल्ली से बनारस जा रही पलक ट्रैवल्स की लग्जरी डबल

कानपुर के रामादेवी चौराहे के पास नेशनल हाईवे-19 पर दिल्ली से बनारस जा रही पलक ट्रैवल्स की लग्जरी डबल-डेकर स्लीपर बस में भीषण आग लग गई, ऊपरी डेक में रखे सामान से धुआं उठने पर ड्राइवर-कंडक्टर ने बस रोकने की कोशिश की लेकिन आग तेजी से फैल गई, हादसे के समय बस में 20 से 35 यात्री सवार थे जिन्हें जलती बस से कूदकर और बचाव दल की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है
#bus #delhi #PublicSafety #

14
295 views