logo

स्वास्थ्य अमले के साथ तहसीलदार, सीईओ का दौरा


बनखेड़ी जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डूमर में स्वास्थ्य अमले के साथ तहसीलदार एवं सीओ ने किया दौरा आपको बता दें कि प्रदेश भर में कोरोनावायरस तेजी से फैलता जा रहा है जिसकी रोकथाम के लिए शासन प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है वहीं बनखेड़ी जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डूंमर में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया जिसमें 45 से अधिक बर्ष के 11 लोगों को वैक्सीनेशन लगाई ग्राम पंचायत डूमर में स्वास्थ्य अमले के साथ तहसीलदार राजीव कहार ,जनपद सीईओ पूजा गुप्ता, पटवारी अनूप तिवारी, सचिव मनीराम पटेल, सरपंच पंकज ,पटेल रोजगार सहायक सोनू पटेल, ने घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए प्रेरित किया।

वहीं स्वास्थ्य अमले के साथ तहसीलदार, सीओ ,पंचायत सचिव, पटवारी, ने गांव का भ्रमण कर लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए जागरूक किया एवं मार्क्स सोशल डिस्टेंसिंग शासन की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।

 ग्राम पंचायत डूमर में शुक्रवार से 45 वर्ष पूरा कर चुके ग्रामीणों का वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ हुआ। स्वास्थ्य अमले के साथ तहसीलदार सीओ पटवारी सरपंच सचिव के मार्गदर्शन में प्रारम्भ हुए इस वैक्सीनेशन शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर टीका लगवा रहे हैं। गांव के ही हाई स्कूल में ही टीकाकरण का कार्य किया गया।जिसमे 11 लोगो को टीका लगया गया और कहा कि गांव के सभी लोगों को टीका लगे इसके लिए हम सभी दृढ़ संकल्पित हैं। हमारा लक्ष्य है की टीकाकरण में कोई छूट न जाये। इसके लिए गाँव में टीकाकरण का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा  है ।

4
14739 views