logo

अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पर श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल की शानदार उपलब्धि



अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया। स्कूल की सामूहिक नृत्य टीम ने अपने आकर्षक एवं समन्वित प्रस्तुतीकरण से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के पीछे अध्यापक बलराम का विशेष मार्गदर्शन और सहयोग रहा।

वहीं कक्षा सातवीं की छात्रा मिशिका ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि में अध्यापिका मोनिका राणा और संगीता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा शर्मा ने सभी प्रतिभागी छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
विद्यालय परिवार ने सभी विजेता छात्रों की इस सफलता पर गर्व प्रकट किया।

12
874 views