एक देश एक चुनाव सत्ता पक्ष का केवल कथन है विपक्ष एक चुनाव के लिए सहमत
भारत देश में बहुसंख्यक धर्म के लोग भाईचारा धर्मनिरपेक्षता के आधार पर कृषि प्रधान देश की जनता लोकतांत्रिक चुनाव पद्धति पर आधारित हो गई 24 * 7 हर समय चुनाव ही होता रहता है जबकि एक देश एक चुनाव होना चाहिए जब देश में कई राज्यों के चुनाव चरणों में होंगे तो एक राज्य का व्यक्ति कई राज्यों में अपना वोट बनवा लेता है और वोट फर्जी ढंग से डालता है जब एक देश एक चुनाव एक राज्य एक डेट पर होगा तो फर्जी मतदान नहीं हो पाएगा व्यक्ति एक ही जगह मतदान कर सकेगा जिससे मतदान प्रक्रिया स्वच्छ निष्पक्ष और पारदर्शी होगी लोकसभा विधानसभा ग्राम पंचायत ग्रामीण क्षेत्र की एक होनी चाहिए इसी प्रकार नगरी निकाय क्षेत्रों में भी लोकसभा विधानसभा नगर पंचायत नगर पालिका नगर निगम की एक ही मतदाता सूची होनी चाहिए जिससे डुप्लीकेट फर्जी मतदाता स्थानांतरण हुए मतदाता नहीं बन पाएंगे चुनाव आयोग को ऐसी प्रक्रिया बननी चाहिए