logo

बक्सवाहा में अनावश्यक घूमने वालों के प्रशासन ने लिए कोरोना सेंपल

बक्सवाहा(छतरपुर)। रविवार को जिला कलेक्टर के निर्देशन पर बक्सवाहा में अनावश्यक घूम रहे लोगो की कोरोना सेम्पलिंग की गई. जिस दौरान खबर लिखे जाने तक करीब 28 लोगो की कोरोना सेम्पलिंग की गई है।


जिस दौरान मुख्य रूप से सेम्पलिंग करवाने के लिए तहसीलदार त्रिलोक सिंह पोशाम ,थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रीय, नगर परिषद से दिनेश तिवारी, अरविंद सेन स्वास्थ्य विभाग से पंचम सिंह, स्टाफ नर्स राधा पटेल और ज्योति ठाकुर मौजूद रहे।


गौरतलब है कि जिला कलेक्टर के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि अनावश्यक रूप से घूमने वालों की कोरोना सेम्पलिंग की जाये तथा कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जाये।

5
19956 views