logo

बहुत दुःखद घटना दिल्ली के मान सरोवर पार्क में…😢😢😢

बहुत दुःखद घटना, कैसा इन्सान है जिसने बच्चे पर गोली चला दी, थोड़ा भी दिल में रहम नहीं है😢😢😢
नाबालिग मुस्लिम बच्चे साहिल की गोली मारकर हत्या। 💔

दिल्ली के मान सरोवर पार्क में…
सिर्फ 14 साल का एक बच्चा, साहिल।
फटा‑पुराना कुर्ता पहने, बारात में उड़े हुए दस‑बीस के नोट उठा रहा था।
उसे क्या पता था कि उसकी ज़िंदगी की आख़िरी शाम यही होगी।

एक Cisf का जवान—जो दूल्हे का रिश्तेदार था—
बिना पल भर सोचे उसके सिर में गो*ली मार दी।
साहिल वहीं गिर पड़ा
बस एक सवाल
“गलती थी, तो पकड़कर थाने ले जाते… सिर में गो*ली क्यों मार दी मेरे बच्चे को बच्चे की मां ने कहा।

और जवाब…
किसी के पास नहीं है।

ये धर्म का मामला नहीं था,
ये अमीरी‑गरीबी का, ताक़त और लाचारी का मामला था।
एक तरफ़ वर्दी और हथियार,
दूसरी तरफ़ एक 14 साल का मासूम।मुस्लिम बच्चा

खबर दो मिनट चली,
इंसाफ़ का शोर एक पल भी नहीं।
जैसे उसकी जान की कोई कीमत ही नहीं थी।
👇👇👇



32
773 views