एस ए आर 100% डिजिटाइजेशन होने पर सह भोज
श्रीमान उपखंड अधिकारी महोदय शाहपुरा द्वारा SIR 100% डिजिटलाइजेशन करने के उपलक्ष में उनके द्वारा सहभोज का आयोजन किया गया उसमें सुपरवाइजर महानुभाव ,बीएलओ साहिबान ,सहायक बीएलओ साहिबान व सुपरवाइजर के यहां काम करने वाले कार्मिक शाही गार्डन नीमकाथाना रोड शाहपुरा में उपस्थित रहकर सहभोज का आनंद लिया ।