logo

आईटीएम कॉलेज के डायरेक्टर ने कुलदीप पाण्डेय को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित*

गोरखपुर। केबीएस यूनिक स्कूल के डायरेक्टर कुलदीप पाण्डेय को आईटीएम टेक्निकल कॉलेज गीडा गोरखपुर के डायरेक्टर डॉ. एन के सिंह ने स्मृति चिन्ह मे श्रीरामचरितमानस पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया।
शैक्षणिक व सामाजिक क्षेत्रों मे प्रसिद्धि हासिल करने वाले गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी व केबीएस स्कूल के डायरेक्टर कुलदीप पाण्डेय विगत दस वर्ष पूर्व 2015-16 मे आईटीएम कॉलेज गीडा से एमबीए की शिक्षा ग्रहण किये थे तथा प्लेसमेंट के माध्यम से कई कंपनी मे जॉब के लिए चयनित भी हुए।
आईटीएम कॉलेज गीडा किसी कार्य के लिए गए कुलदीप पाण्डेय को मैनेजमेंट विभागध्यक्ष मनोज मिश्रा सर ने कॉलेज के डायरेक्ट डॉ. एन के सिंह जी से ऑफिस मे भेंट कराया। इस दौरान कुलदीप पाण्डेय ने कॉलेज के डायरेक्टर से तक़रीबन 1 घंटे तक अपने कैरियर और विते वर्षों की यात्रा को साझा किया। आपसी वार्तालाप के दौरान डायरेक्टर ने कुलदीप पाण्डेय की शैक्षणिक,सामाजिक व व्यावसायिक गतिविधियों की सराहना किये तथा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कॉलेज के बच्चों के बीच समय-समय पर उपस्थित होने को कहा।
कुलदीप पाण्डेय कॉलेज से सम्मान पाने के पश्चात अपने आपको बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं। डायरेक्टर डॉ. एन के सिंह ने कुलदीप पाण्डेय के कार्यों की प्रशंसा करते हुआ कहा की हमारे कॉलेज के होनहार काबिल छात्र अपने मेहनत से जिस भी क्षेत्र मे गए हैं नाम कर रहें है शिक्षा व समाजसेवा मे प्रसिद्धि पाने के लिए बधाई देता हूँ। कुलदीप पाण्डेय ने कहा की आईटीएम कॉलेज का प्रबंधन उच्चकोटि का है,आज उन्ही की देन है की संगठन प्रबंधन, कार्यकुशलता,शिक्षा व्यवस्था,टीम मैनेजमेंट,आपसी व्यवहार,बोलचाल की भाषा आदि सीखने को मिला जिसे अपने दैनिक जीवन व कार्यों मे उपयोग करता हूँ।
डायरेक्टर सर के हाथों स्मृति चिन्ह प्राप्त कर अपने आपको सौभग्यशाली समझता हूँ। डायरेक्टर डॉ. एनके सिंह सरल मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी हैं पिछले कई वर्षो से कॉलेज को इनके जैसा कुशल नेतृत्वकर्ता व मार्गदर्शक मिला है जिनसे प्रथम बार मिलने का मुझे अवसर मिला, मेरे लिए एक अच्छा अनुभव रहा जिसकी कल्पना मैं कभी नहीं किया था। वास्तव मे कॉलेज वर्तमान छात्रों के साथ ही पास आउट छात्रों के लिए भी सोचता है ऐसा आईटीएम कॉलेज मे ही संभव हो सकता है. मुझे गर्व है अपने इस कॉलेज और मैनेजमेंट पर की मै यहां का छात्र रहा हूँ। कुलदीप पाण्डेय ने यह भी कहा की सभी विद्यार्थी किसी भी स्कूल कॉलेज मे पढ़ाई करें सदैव अपने गुरुजनों का आदर सम्मान करें। आप कहीं भी रहिये गुरु के संपर्क मे रहें उनसे मार्गदर्शन लेते रहें। कामयाबी आपको अपने आप ही मिलती चली जाएगी।

17
614 views