logo

एक समाज सेवक और मीडिया प्रभारी की निर्मम हत्या का प्रयास

आज रात शम्बाजी चौक के आगे अमृत पैलेस बिल्डिंग के आगे श्री रंजीत गायकवाड़ पर हमला हुआ । हमले में वो गंभीर घायल है और उनकी स्तिथि नाजुक है,,,दो लोगों ने सुजुकी बर्गमैन में आके इस घटना को अंजाम दिया, यह पत्रकारों और मीडिया कर्मियों के लिए चिंता का विषय है,पुलिस का काम काम का अंदाज़ा और उसकी कार्यशैली बढ़ते अपराध और अपराधियों के स्वरक्षण से ही पता चलता है,,

60
2906 views