logo

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) की बैठक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में 6 दिसम्बर को होगी आयोजित

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) की बैठक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में 6 दिसम्बर को होगी आयोजित

जयपुर में 26 दिसंबर को आयोजित होने वाले संयुक्त प्रांतीय प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने तैयारियाँ तेज़ कर दी हैं। महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह एवं प्रांतीय पदाधिकारी आगामी कार्यक्रम के समर्थन में प्रदेशभर में सघन प्रवास कर रहे हैं।

इसी क्रम में टोंक जिले का प्रवास 6 दिसंबर 2025, शनिवार को प्रस्तावित है। यह बैठक दूनी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सांय 3 बजे आयोजित की जाएगी।

इस संबंध में जिलाध्यक्ष राजाराम जांगिड़ एवं जिला महामंत्री प्रमोद स्वर्णकार ने बताया कि संयुक्त प्रांतीय प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाने हेतु जिले के सभी पदाधिकारियों, सम्बद्ध संगठनों तथा कर्मचारियों की उपस्थिति आवश्यक है। उन्होंने अपील की कि सभी सदस्य समय पर पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दें।

9
1026 views