ब्रेकिंग न्यूज़ – फिरोजाबाद 🔴 बछगांव चौकी क्षेत्र के खेरिया खुर्द में सड़क किनारे खंडी में मिला युवक का शव — क्षेत्र में सनसनी
🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ – फिरोजाबाद🔴 बछगांव चौकी क्षेत्र के खेरिया खुर्द में सड़क किनारे खंडी में मिला युवक का शव — क्षेत्र में सनसनी— खेरिया खुर्द में सड़क किनारे खंडी के पास अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया।— खेल रहे बच्चों की नजर शव पर पड़ी तो वे घबराकर दौड़ते हुए आसपास के लोगों को सूचना देने पहुंचे।— सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची।— थाना नारखी प्रभारी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।— ग्रामीणों की मदद से शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।🔻 शव की पहचान हुईमृतक की पहचान —👉 जितेंद्र पुत्र रुकमपाल (उम्र करीब 32 वर्ष)निवासी — हरदासपुर कोटला⛔ शव मिलने की सूचना के बाद घटना स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।⛔ पुलिस ने क्षेत्र में गहन पूछताछ शुरू कर दी है और घटना के कारणों की गंभीरता से जांच जारी है।📌 रिपोर्ट — किशन पाल लोधी, फिरोजाबाद