
हर्ष फायरिंग से मचा हड़कंप मौके से भाग निकले बाराती
शिवपुरी में हर्ष फायरिंग में युवक की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की।
शिवपुरी/बरसेर, शिवपुरी में गोलीकांड के बाद बारात में भगदड़ मच गई। सभी बाराती दूल्हे के साथ लौटने के बजाय अपने वाहनों से वहां से भाग खड़े हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों से पूछताछ की।
लोगों ने बताया कि विदाई के समय जश्न का माहौल था। इसी बीच दूल्हे के दोस्त ने तमंचा निकालकर फायर किया। गोली नहीं चलने पर वह उसे सीधा करके देखने लगा। इसी बीच तमंचा चल, गया और गोली रिजवान के सिर में जा लगी।
गोली चलते ही बारात में हड़कंप मच गया और पुलिस की पूछताछ से बचने के लिए तमाम बाराती अपने वाहनों से ही वहां से चले गए। पुलिस पहुंची तो दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों से घटना को लेकर पूछताछ की।
सीसीटीवी से हुई पहचान
देर रात एसपी साउथ अंशिका वर्मा भी मौके पर पहुंचीं। घटना की सीसीटीवी फुटेज देखने से आरोपी के बारे में सारी जानकारी सामने आ गई। इसके बाद पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में रामपुर भेजी गई। घटना के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। पुलिस उसके परिवार वालों से पूछताछ कर रही है।
बारात के दौरान सिर में GG गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। आरोपी को ट्रेस कर लिया गया है। पुलिस टीमें उसकी तलाश में लगी हैं। रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। अंशिका वर्मा, एसपी साउथ