logo

जय जवान जय किसान मंच संगठन ने नौजवानों की बेरोजगारी और किसानों को हो रही दिक्कतों को लेकर धरना प्रदर्शन किया

*देश की मजबूती के लिए किसानों को मजबूत करना जरूरी है--सुशील जय हिंद*

*कौशांबी* जय जवान जय किसान मंच के संयोजक चायल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुशील जय हिन्द ने रविवार को अपने संगठन के साथियों के साथ चायल तहसील में बैठक की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुशील जय हिंद ने कहा कि बीते दिनों में विधानसभा का चुनाव मै लड़ा था सिर्फ इसलिए कि हर गांव तक में जाना चाहता था हर गांव की समस्या हर गांव के दर्द को देखना चाहता था चुनाव जीतना हारना अलग की बात है लेकिन मैंने देखा है आज भी हर गांव में मजदूर किसान और बेरोजगार नौजवान भुखमरी के कगार पर है नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है किसानों को खाद पानी नहीं मिल पा रहा है और मजदूर भी पलायन करने के लिए तैयार बैठा है कृषि प्रधान देश में अगर किसानों को मजबूत नहीं किया गया तो देश मजबूत नहीं हो पाएगा

इस मौके पर हर गरीब किसान वा मजदूर की आवाज बनाकर उनकी आवाज उठाने के उद्देश्य से धरना प्रदर्शन किया गया इस दौरान उन्होंने कहा कि आशिक्षा का काला घना अंधेरा अभी भी छाया हुआ है जबकि कौशांबी गृह जनपद ने प्रदेश को उपमुख्यमंत्री के रूप में उपमुख्यमंत्री दिया लेकिन विकास के नाम पर आज सब शून्य है बैठक में जिला अध्यक्ष विपिन पटेल भारत लोचन पटेल देवराज पाल दीनानाथ पाल यीशु और अजय पटेल अभिषेक सुरेंद्र सरोज भानु प्रताप वीरेंद्र चौरसिया एडवोकेट व सैगलू संगठन के साथियों ने अपने-अपने विचार रखें संचालन विपिन चौहान एडवोकेट हाई कोर्ट ने किया इस मौके पर इलाके के सैकड़ो किसान नौजवान मौजूद रहे।

8
795 views