
गानली समाज बहुउद्देश्यीय मंडल, अहेरी की 2025- 2030 कार्यकारणी गठीत
दिनांक 07 दिसंबर 2025 रोज़ रविवार को महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले में अहेरी तहसील की गानली समाज बहुउद्देश्यीय मंडल अहेरी की विशेष सर्वसाधारण सभा, निर्माणाधीन श्री मार्तंड खंडोबा मंदिर, अहेरी में संपन्न हुई। इस सभा के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास पोचरेड्डी गद्देवार थे। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि श्री नरेश व्यंकटेश बोम्मावार, श्री संतोष शंकर सल्लावार, श्री निलेश पु्परेड्डीवार, तथा जुगल सत्यनारायण बोमनवार थे।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री मार्तंड खंडोबा की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर की गई।
इस कार्यक्रम में विद्यमान कार्यकारिणी के पदाधिकारी श्री रवींद्र बोम्मावार, श्रीकांत गद्देवार, निखिल बोम्मावार, निलेश पु्परेड्डीवार ने अपना मनोगत व्यक्त किया। साथ-ही-साथ पूर्व अध्यक्ष श्री श्रीनिवास गद्देवार ने संस्था के पिछले पाँच वर्षों के कार्यों की शुरुआत कैसे हुई और आज यहाँ तक पहुँचने की पूरी यात्रा के अनुभव साझा किए।
विद्यमान पदाधिकारियों को आश्वासन-पत्र देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
इसके बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में सदस्यों ने सर्वसम्मति से श्री नरेश व्यंकटेश बोम्मावार को अध्यक्ष के रूप में चुना।
उपाध्यक्ष के रूप में श्री प्रफुल रामन्नाजी नागुलवार को सर्वसम्मति से चयनित किया गया।
कोषाध्यक्ष के रूप में श्री श्रीकांत पोचेरेड्डी गद्देवार को सर्वसम्मति से चयनित किया गया।
सचिव के रूप में श्री निलेश रमेश पु्परेड्डीवार को पुनः इसी पद पर चयनित किया गया।
सह-सचिव के रूप में श्री नरेंद्र शंकर बोमावार को सर्वसम्मति से चुना गया।
सदस्य के रूप में श्री प्रवीण शामराव आईलवार, श्री संतोष शंकर सल्लावार, श्री दिनेश नारायण येनगंटीवार, श्री अमित मधुकर नागुलवार, श्री रमेश बापू कस्तुरवार, श्री नितीन मधुसूदन बंडमवार को सर्वसम्मति से चयनित किया गया।
निवाचन अधिकारी के रूप में श्री लक्ष्मणरेड्डी चिर्लावार, श्री राजू येनगंटीवार, श्री राहुल आईलवार ने कार्यभार संभाला, जबकि पूरी निवाचन प्रक्रिया श्री जुगल बोम्मनवार ने देखी।
इसी प्रकार हंगामी सदस्य के रूप में सर्वश्री महेश गद्देवार, रविंद्र बोम्मावार, वैभव कंकडालवार, पराग आईलवार, जुगल बोम्मनवार, सचिन नागुलवार, निखिल बोम्मावार, मुकेश पु्परेड्डीवार, संदीप येमनूरवार, अन्वेश गद्देवार, राहुल आईलवार, निखिल गद्देवार, मलरेड्डी ओडेटीवार, आकाश बोमनवार, संतोष येनगंटीवार, स्वप्निल सल्लावार को सर्वसम्मति से चयनित किया गया।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों का शपथ समारोह तथा सत्कार कर स्वागत किया गया।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन… 💐💐💐💐