logo

बहराइच के ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र ग्राम पंचायत जमुनहा नौबस्ता के जमुनहा गांव में एक परिवार 11000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन के खतरे के साये में जी रहा है।

बहराइच के ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र ग्राम पंचायत जमुनहा नौबस्ता के जमुनहा गांव में एक परिवार 11000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन के खतरे के साये में जी रहा है। सर्वेश कुमार के घर के ठीक ऊपर से यह लाइन गुजर रही है, जिससे हर वक्त बड़े हादसे का डर बना रहता है।
सर्वेश कुमार ने बताया कि बारिश या तेज हवा चलने पर तारों से चिंगारियां निकलती हैं और आवाजें आती हैं। जब वे घर के काम में व्यस्त होते हैं, तो बच्चे छत पर चले जाते हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है।
गांव के अन्य लोगों का कहना है कि यदि विभाग ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द सर्वे कराकर लाइन को हटाने या कवर करने की मांग की है, ताकि गांव के लोगों को इस खतरे से राहत मिल सके।

42
451 views