logo

अहेरी (गडचिरोली) अहेरी तालुका के इंदाराम उपक्षेत्र में बाघ की उपस्थिति का संकेत वन विभाग अलर्ट मोड पर

अहेरी (गडचिरोली)
अहेरी तालुका के इंदाराम उपक्षेत्र में बाघ की उपस्थिति का संकेत मिलने के बाद वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। क्षेत्र में मिले पदचिह्नों और जानवरों पर हुए हमले के आधार पर विभाग ने गांव में तात्काळ जनजागरण अभियान भी शुरू किया है।

वन क्षेत्र में लगातार बाघ की हलचल दिखाई दे रही है। जिसके चलते वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को घर के आस-पास साफ-सफाई बनाए रखने, रात के समय अकेले बाहर न निकलने एवं पशुओं को खुले में न छोड़ने का सुझाव दिया गया है। विभाग ने बच्चों व बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की भी अपील की है।

स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि पिछले कुछ दिनों से पालतू जानवरों पर हमले की घटनाएँ सामने आई हैं तथा आसपास पशु अवशेष भी मिले हैं। इन घटनाओं के बाद विभाग ने गश्त बढ़ा दी है और बाघ की लोकेशन को ट्रैक करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

प्रादेशिक अधिकारी तथा वनविभाग के अन्य कर्मचारी लगातार प्रभावित गांवों में जाकर जानकारी एकत्र कर रहे हैं और लोगों से घबराने के बजाय सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं।

वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि बाघ मानव-वस्ती में प्रवेश नहीं कर रहा है, किंतु सावधानी व सतर्कता आवश्यक है। ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र में मानवीय नुकसान न हो, इसके लिए विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है।

9
487 views