logo

कोहरे पर पहरा पुलिस की कड़ी निगरानी।

अलीगढ़ । पुलिस अधीक्षक देहात श्री अमृत जैन द्वारा "कोहरे पर पहरा" पहल के दृष्टिगत सर्किल बरला अन्तर्गत थाना अकराबाद के ग्राम असगरपुर में रात्रि कैम्प लगाकर ग्राम समिति के सदस्यों को किया जा रहा है जागरूक

सुरक्षा समिति में सक्रिय भूमिका निभाने, रात्रि गश्त में भागीदारी सुनिश्चित करने तथा ग्राम सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु प्रेरित भी किया गया।

संवाददाता हेमंत वर्मा इगलास।

14
860 views