logo

मनरेगा संकट पर त्वरित पहल—आयुक्त अवी प्रसाद ने डिंडोरी में की विधायक व सरपंचों से विशेष बैठक

डिंडोरी विधानसभा में मनरेगा मजदूरों को काम न मिलने और मजबूरन पलायन की स्थिति पर डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम द्वारा जोरदार तरीके से आवाज उठाए जाने के बाद आखिरकार विभाग हरकत में आया। इसी क्रम में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के आयुक्त, भोपाल से अवी प्रसाद आज डिंडोरी पहुंचे।

आयुक्त प्रसाद ने जिले के विधायक ओमकार मरकाम और विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों से मुलाकात की। बैठक के दौरान उन्होंने मजदूरों की समस्याओं और काम की कमी से जुड़ी स्थितियों को गम्भीरता से सुना। आयुक्त ने सभी मुद्दों पर शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।

विधायक मरकाम ने आयुक्त से स्पष्ट मांग रखी कि हर साल जिले का करोड़ों रुपये का बजट लेप्स हो जाता है, जिससे गरीब मजदूरों को समय पर रोजगार नहीं मिल पाता। उन्होंने आग्रह किया कि मार्च से पहले सभी कार्यों की स्वीकृति सुनिश्चित की जाए, ताकि मजदूरों को निरंतर मजदूरी मिल सके और जिले की राशि वापस न लौटे।

इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी उपस्थित रहे।

346
7546 views