logo

"रैंबो मेमोरियल पब्लिक स्कूल में एड्स जागरूकता पखवाड़ा मनाया गया । " पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम आई कु आंचल तिवारी

मुंगेली// दिनांक 10 दिसंबर 2025 को जिला एड्स नियंत्रण समिति के द्वारा रैंबो मेमोरियल अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डाउ पारा मुंगेली में माननीय जिला कलेक्टर श्री कुंदन कुमार जी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिला शाहा,जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे,जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ सुदेश कुमार रात्रे,सिविल सर्जन डॉ एम के राय जी के मार्गदर्शन में विश्व एड्स दिवस जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता कार्यशाला एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एच आई व्ही एड्स ,यौन संचारित संक्रमण, टीबी,एनीमिया जैसे मुख्य विषयों पर जानकारी दी गई।उससे बचने के उपाय, स्वस्थ जीवन शैली के प्रति परिचर्चा किया गया। उससे जुड़े भर्तियों पर चर्चा किया गया जैसे मच्छड़ के काटने ,एक साथ रहने से एच आई व्ही एड्स का संक्रमण नहीं होता। एच आई व्ही एड्स एक्ट 2017 एवं टोल फ्री नंबर 1097 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। स्कूल के बच्चे पोस्टर प्रतियोगिता में भी भाग लिए जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु आंचल तिवारी, द्वितीय स्थान कु तस्नीम तंवर एवं तृतीय स्थान कु संजना मसीह ने प्राप्त किया,कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती संगीता लाल ,जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के दिलीप बसंत, श्रीमती अनिता शुक्ला एवं अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे।

29
1415 views