महाराणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाफर में विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
लोरमी/ छत्तीसगढ़।दिनांक 10 दिसंबर 2025 को 50 बिस्तर मातृत्व एवं शिशु चिकित्सालय लोरमी में माननीय माननीय जिला कलेक्टर श्री कुंदन कुमार जी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिला शाहा,जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे,जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ सुदेश कुमार रात्रे, बी एम ओ डा. जी एस दाऊ सर के निर्देशानुसार एच आई वी एवम् टी बी के नोडल अधिकारी डॉ आर एस आयाम जी के मार्गदर्शन में महाराणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाफर में,विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को एचआईवी एड्स दिवस क्यों मनाया जाता है इसके बारे में जानकारी दी गई भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी टोल फ्री नंबर 1097 के बारे में भी जानकारी दी गई एच आई व्ही एड्स ,यौन संचारित संक्रमण, टीबी,एनीमिया जैसे मुख्य विषयों पर जानकारी दी गई।उससे बचने के उपाय, स्वस्थ जीवन शैली के प्रति परिचर्चा किया गया। उससे जुड़े भ्रातिंयों पर चर्चा किया गया जैसे मच्छड़ के काटने ,एक साथ रहने से एच आई व्ही एड्स का संक्रमण नहीं होता।विद्यालय के प्रांगण में ही एक रैली भी निकल गई बच्चों के द्वारा एचआईवी से पीड़ित लोगों के साथ समानता का व्यवहार करने की शपथ दिलवाई गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री सी एस राजपूत सर एवं अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।