logo

15 दिन में लगना था ऑक्सीजन प्लांट, लेकिन अभी तक नहीं लगा


अस्पताल में 15 मई तक शुरू होना था ऑक्सीजन प्लांट 
अभी सिर्फ ऑक्सीजन प्लांट का शेड तैयार, मशीनों का इंतजार
अशोकनगर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के लिए शेड का काम पूरा हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शासन को शेड निर्माण पूरा होने की सूचना भी भेज दी गई, लेकिन अब तक प्लांट में मशीनें लगाने वाली एजेंसी के इंजीनियर अशोकनगर नहीं आए। स्थानीय एजेंसी ने 9.50 लाख रुपए खर्च कर प्लांट के लिए शेड तो बना दिया। शेड का काम पूरा हो जाने की लिखित सूचना देते हुए अधिकारियों ने प्लांट के लिए मशीन लगाने वालो को भी सूचना भी दे दी। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक टेंडर लेने वाली कंपनी ने प्लांट डालने की प्रक्रिया ही शुरू नहीं की। जबकि वादे के मुताबिक मई के पहले सप्ताह में शेड बन जाना था एवं 15 मई तक ऑक्सीजन प्लांट शुरू होना था।

6
17365 views