
आज बाल संस्कार केन्द्र सांडिया में बच्चों को पढ़ाई की सामग्री वितरित की
सोजत, सेवा भारती द्वारा संचालित श्री गंग स्वामी बाल संस्कार केंद्र, चोकीदारो का बास, साडिया में आज एक प्रेरणादायी सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भामाशाह श्रीमती कौशल्या देवी मोहनलाल टाक एजुकेशन ट्रस्ट सोजत के अध्यक्ष विकास टाक एवं सचिव शंशाक टाक द्वारा केंद्र में अध्यनरत 30 बालकों को शैक्षणिक सामग्री गणित, हिन्दी एवं अंग्रेजी की कार्यपुस्तिका ,पेंसिल, रबर व शार्पनर सहित संपूर्ण कीट एवं छोटे छोटे बच्चों को स्लेट पेंसिल वितरित की गयी। सेवा भारती के इस सत्कार्य का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग के बच्चों में शिक्षा में रुचि जागृत करने के साथ ही संस्कार का निर्माण करना हैं। कार्यक्रम के दौरान सेवा भारती जिला प्रकल्प प्रमुख श्री अमर सिंह जी राठोड़, रायपुर खंड संयोजक श्री ओम प्रकाश वैष्णव, खंड प्रचार प्रमुख श्री भगवान दास जी वैष्णव, खंड शिक्षा आयाम प्रमुख श्री भंवर लाल जी बेरा तारेडा,श्री किशन जी प्रजापत, पुर्व प्रकल्प शिक्षिका निरमा जी एवं वर्तमान प्रकल्प शिक्षिका वर्षा जी उपस्थित थे। सभी ने भामाशाह परिवार के इस सहयोग की सराहना करते हुए इसे समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। कार्यक्रम का प्रारम्भ साढ़े चार साल की नन्ही सी बच्ची खुशी द्वारा गाए हनुमान चालीसा से एवं समापन बालकों द्वारा गाए उत्साह पूर्वक गीत के साथ हुआ।