logo

शहीद सैनिक के परिवार पर संकट: सरकार की दी जमीन अब बताई जा रही अवैध

शहीद सैनिक के परिवार पर संकट: सरकार की दी जमीन अब बताई जा रही अवैध

रिपोर्ट:
आजमगढ़ जनपद के तहसील निजामाबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सेमरी से एक बेहद मार्मिक और गंभीर मामला सामने आया है। कुमाऊँ रेजीमेंट के जांबाज़ जवान स्वर्गीय श्री लाल बिहारी यादव ने चीन के साथ हुई जंग में देश की रक्षा करते हुए कई गोलियाँ खाईं और अपने प्राणों की बाज़ी लगाई।

सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद सरकार द्वारा उनके परिवार के गुज़र-बसर और भरण-पोषण के लिए 8 बीघा भूमि विधिवत रूप से आवंटित की गई थी। वर्षों से उसी जमीन के सहारे उनका परिवार जीवन यापन करता रहा।

लेकिन मौजूदा सरकार के दौरान लागू किए गए नए कानून के तहत अब उसी जमीन को अवैध बताया जा रहा है। इसके चलते शहीद सैनिक का परिवार प्रशासनिक नोटिसों और कार्रवाई के डर में जी रहा है।

स्वर्गीय लाल बिहारी यादव के पुत्र प्रमोद यादव उर्फ साधु यादव आज बेहद परेशान हैं। रो-रो कर वह सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। उनका कहना है कि—

> “जिस जमीन को सरकार ने खुद हमारे पिता को दिया, आज वही जमीन छीनने की तैयारी हो रही है। अगर एक फौजी के परिवार के साथ ऐसा होगा, तो आम जनता का क्या होगा?”

यह सवाल सिर्फ एक परिवार का नहीं, बल्कि देश के उन सभी सैनिकों के सम्मान और अधिकारों का है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना मातृभूमि की रक्षा की।

अब देखना यह है कि सरकार और प्रशासन इस मामले में कब और कैसे न्याय देता है।

---
पत्रकार अम्बिका कुमार आज़ाद,
ABS9NEWS,
पूर्वांचल की हर खबर पर नजर

25
52 views