logo

“Axis–HDFC बैंक कर्मी बनकर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय, जनता से सतर्क रहने की अपील”

बैंक कर्मचारी बनकर ठगी करने वालों से सावधान

उत्तर प्रदेश।
प्रदेश की आम जनता को सूचित किया जाता है कि मोबाइल नंबर 9616182311 एवं 8707368030 से कॉल कर एक व्यक्ति/गिरोह द्वारा बैंक कर्मचारी बनकर धोखाधड़ी (फ्रॉड) की जा रही है।

कॉल करने वाला व्यक्ति कभी स्वयं को Axis Bank का कर्मचारी बताता है और कभी HDFC Bank का कर्मचारी होने का दावा करता है। वह अपना पता ग्राम दिलीपुर, जनपद प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) बताता है तथा अपना नाम कभी अरुण ठाकुर और कभी दिग्विजय सिंह बताता है।

इन नंबरों के माध्यम से लोगों को भ्रमित कर ₹5,000 एवं अन्य धनराशि की मांग की जा रही है। यह गतिविधि पूर्णतः फर्जी, अवैध एवं आपराधिक है। किसी भी बैंक द्वारा फोन कॉल पर पैसे, OTP, KYC या बैंक विवरण नहीं मांगा जाता।

जनता से अपील

प्रदेश की जनता से अपील है कि ऐसे किसी भी कॉल पर विश्वास न करें, कोई भी व्यक्तिगत या बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें तथा तुरंत
साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 या www.cybercrime.gov.in
पर शिकायत दर्ज कराएं।

साथ ही संबंधित प्रशासन एवं साइबर सेल से अनुरोध है कि उपरोक्त मोबाइल नंबरों की जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

19
44 views