बड़ी शान से निकला दादा हयात कलंदर का संदल हजारों की तादाद में जहारिन पहुंचे
मंगरुल पीर 796वा उर्स दादा हयात कलंदर का बनाया गया बड़ी शान से निकला संदल । हजारों की तादाद में अकीदतमंद पहुंचे और मंगरुलपीर शहर में ग्रस्त करता हुआ यह संदल रात 10:00 बजे दरगाह में पहुंचा l इस दौरान दरगाह शरीफ में लंगर का प्रोग्राम भी किया गया।