logo

घायल पत्रकार श्री रंजीत गायकवाड़ का निधन

dec 4 तारीख को पत्रकार और राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार के कार्यकर्ता श्री रंजीत गायकवाड़ की निर्मम हत्या का प्रयास किया गया था,,तब से उनका इलाज jj hospital मे चल रहा था
आज उनके निधन से शोक की लहर फैल गयी
राष्ट्रवादी के प्रवक्ता श्री महेश तापासे जी ने गहरा रोष जाहिर किया और सुबह 11 बजे dcp सचिन गोरे से अपने शिष्टमंडल के साथ उनसे मिलेंगे,,,
रंजीत पर हमला करने वाला विक्रम कोठनकर अब तक फरार है,,
कल्याण डोम्बिविली उल्हासनगर अम्बरनाथ में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में इज़ाफ़ा है और लोगों में दहशत का माहौल है,,,जहां बढ़ती चोरी डकैती हत्या में बढ़ौती है वही डांस बार्स डिस्को ऑर्केस्ट्रा में आधी रात तक महफ़िल सज रही है,,,जुए हुक्का बार और अनाधिकुत ढाबो पर सुबह तक दारू का सेवन हो रहा है
इन सब पर ध्यान आकर्षित करने के लिए कल डीसीपी से वार्तालाप होने की संभावना है

126
2214 views