logo

ग्राम पंचायत ओलेर में मकर संक्रांति पर्व पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन

मुर्गा बाजार में बस्तरीया एवं उड़ीसा नाट का आयोजन
सुकमा/छिंदगढ़, 15 दिसंबर 2025

तहसील छिंदगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत ओलेर में प्रथम वर्ष मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर पारंपरिक मुर्गा बाजार का आयोजन किया गया है। यह आयोजन तीन दिवसीय है, जो 15 दिसंबर 2025 से 17 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। मकर संक्रांति पर्व के दौरान ग्राम

पंचायत ओलेर में तीन नाट (पारंपरिक आयोजन) का भी आयोजन रखा गया है, जिसमें ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिल रही है। कार्यक्रम का आयोजन गांव के प्रमुख लोगों एवं ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है। इस अवसर पर आसपास के ग्रामों से भी बड़ी संख्या में लोग मुर्गा बाजार एवं नाट देखने पहुंच रहे हैं। आयोजन से क्षेत्र की पारंपरिक संस्कृति, सामाजिक समरसता एवं लोक परंपराओं को बढ़ावा मिल रहा है।
रात्रिकालीन नाटक में सरपंच महोदय द्वारा नाटक दिखाने वाले बच्चे को भेंट स्वरूप सेव मुरमुरा, शिप्स, मिक्सर इत्यादि से पुरस्कृत किया गया।
आयोजक समिति के नाम, ग्राम पंचायत ओलेर

0
72 views