मंदसौर जिला कलेक्टर में कार्यरत मेडम द्वारा लोगों को परेशान किया जा रहा उनके कॉल sms के कोई जवाब नहीं दिए जाते है
मंदसौर जिला कलेक्टर में कार्यरत मेडम द्वारा लोगों को परेशान किया जा रहा उनके कॉल sms के कोई जवाब नहीं दिए जाते है लगभग आज से 1 वर्ष पूर्व से बादंबदै पति प्रभुलाल चौधरी के द्वारा 181 की गई थी कि उनको विधवा पेंशन बंद होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा जिसके बाद उन्होंने 181 की नगर परिषद के जानकारी दी आज 1 वर्ष बीत चुका कलेक्टर कार्यालय में कार्यरत मेडम प्रीति गुप्ता के द्वारा किसी भी जन का न कॉल उठाया जाता नहीं उनकी फाइल को कलेक्टर मेडम के सामने प्रस्तुत किया जाता है अत कलेक्टर महोदय से निवेदन है कि आम जन को होने वाली परेशानी से निजात दिलवाई जाए