logo

ए मास्टर प्लान का पोस्टर और ट्रेलर लांच

मुंबई : हाल ही में सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ए मास्टर प्लान का पोस्टर और ऑफिशियल ट्रेलर लांच हुआ । पोस्टर और ट्रेलर बहुत ही ज़बरदस्त है । रहस्यमय सस्पेंस थ्रिलर यह फिल्म बहुत ही प्रॉमिसिंग है । ट्रेलर चुस्त और कड़क है । फिल्म के लेखक निर्माता निर्देशक राजेश हैं । राजेश के कई उपन्यास अमेज़न पर उपलब्ध है । पिछली फिल्म पहलगाम इनकी चर्चित फिल्म थी ।
फिल्म ए मास्टर प्लान में मुख्य कलाकार पंकज मेहता बी. के. गुप्ता हैं । पंकज मेहता एक जाना पहचाना नाम है । यह कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं । बी. के. गुप्ता स्पेशल ऊप्स के अलावा कई फिल्म और एड में नज़र आ चुके है । हाल ही में टाइगर श्रॉफ के साथ इनका एड काफी चर्चित रहा ।
फिल्म में एक्जीक्यूटिव प्रोडयूसर राजेश टावरी क्रिएटिव हेड राजीव पाटिल कैमरा सप्तर्षि प्रतिम दास एडिटर शानू कोरी बैक ग्राउंड म्यूजिक मनोज सिंह एसोसिएट डायरेक्टर अभिषेक सम्राट हैं पब्लिसिटी हेड डी पी सिंह हैं।
इस शॉर्ट फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर इंपा हाउस में रखा गया है । फिल्म इसी महीने 21 दिसंबर को रिलीज़ होगी । यूट्यूब चैनल वॉक अलोन क्रिएशन पर फिल्म देखी जा सकती है । युग वैभव की तरफ से राजेश और पूरी टीम को बहुत शुभकामनाएं ।

12
957 views