
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी का कार्यालय, साहेबगंज।
सूचना
साहेबगंज जिला में गृह रक्षकों के नवनामांकन हेतु निर्गत विज्ञापान संख्या-01/2025 के कंडिका-2 (ख) में आंशिक संशोधन करते हुए राजमहल नगर पंचायत के उम्मीदवारों को शहरी तकनीकी / गैर तकनीकी उम्मदवार के रूप में ऑन लाईन पोर्टल मे शामिल (Add) किया जाता है। विज्ञापान संख्या-01/2025 के अन्तर्गत राजमहल नगर पंचायत क्षेत्र के वैसे उम्मीदवार जिन्होने अपना आवेदन अभी तक समर्पित नहीं किया है उन्हे सूचित किया जाता है कि सूचना प्रकाशन की तिथि से अपना ऑन लाईन आवेदन शहरी तकनीकी/गैर तकनीकी उम्मीदवार के रूप में करेंगे। राजमहल नगर पंचायत क्षेत्र के वैसे उम्मीदवार जिन्होने अपना आवेदन ग्रामीण क्षेत्र से समर्पित्त कर दिया है, उन्हे दुबारा ऑन-लाईन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उनके आवासीय अमाण पत्र में अकित वार्ड संख्या को चिन्हित करते हुए उन्हें शहरी उम्मीदवार के रूप में सूचीबद्ध किया जाएगा। विज्ञापान संख्या-01/2025 के कंडिका-3 (ग) (ii) में वर्णित अहर्ता के अनुसार राजमहल नगर पंचायत क्षेत्र के वैसे उम्मीदवार जिन्होने ग्रामीण गृह रक्षक के रूप में अपनी योग्यता 7वीं पास दिया है उन्हें बाद मे शहरी तकनीकी / गैर तकनीकी गृह रक्षक हेतु मैट्रिक पास एवं तकनीकी योग्यता प्रमाण-पत्र गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय साहेबगंज गे समर्पित करना अनिवार्य होगा। 10 वीं पास उम्मीदवारों द्वारा तकनीकी दावा करने पर नकनीकी प्रमाण-पत्र समर्पित करना अनिवार्य होगा। तकनीकी प्रमाण-पत्र समर्पित नहीं करने की स्थिति में उन्हें गैर तकनीकी उम्मदीवार माना जाएगा। शहरी उम्मीदवार हेतु अनिवार्य मैट्रिक पास प्रमाण-पत्र समर्पित नही करने की स्थिति में उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। इस हेतु बाद में अलग से इसकी सूचना समाचार पत्र / NIC साहेबगंज के माध्यम से दी जाएगी। ऑन-लाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि दिनांक-22 2.2025 से बढ़ाकर दिनांक-29.12.2025 तक की जाती है। विज्ञापन की शेष शर्तें यथावत रहेगी।