logo

अतिया में सुनियोजित चोरी, 6 लाख रूपए की संपत्ति पर हाथ साफ, पुलिस जांच में जुटी।

बोधगया (गया)

मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अतिया, पोस्ट कोसला में एक परिवार के घर में भीषण चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने सुनियोजित तरीके से घर के कुल पाँच तालों को हथौड़ी से तोड़कर नकद व जेवरात समेत करीब 6 लाख रूपए की चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित नागेंद्र सिंह (पिता—स्व. नरेश सिंह) ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ शेखपुरा में काम करते हैं और गांव अतिया स्थित घर पर अक्सर नहीं रहते। 15 तारीख की रात करीब 8 बजे जब वे घर पहुंचे तो मुख्य ताला टूटा मिला। इसके बाद उन्होंने 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया और पुलिस की मौजूदगी में घर में प्रवेश किया।

जांच में सामने आया कि चोरों ने ग्राउंड फ्लोर के तीन और छत (फर्स्ट फ्लोर) के दो तालों को तोड़ा। घर में लगे कुल चार सीसीटीवी कैमरे—दो ग्राउंड फ्लोर और दो फर्स्ट फ्लोर पर—मौजूद हैं, जिसका हार्ड डिस्क चोरो ने खोल कर लेकर चले गये है। चोरी में लगभग ₹2 लाख नकद और करीब ₹4–4.5 लाख के जेवरात ले जाए गए हैं। पीड़ित के अनुसार, आसपास 4–5 घर हैं, लेकिन घटना के समय किसी ने आवाज सुनी या नहीं, यह जांच का विषय है।

प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित को घर में प्रवेश न करने की सलाह दी और डॉग स्क्वाड व टेक्निकल टीम से बुधवार को जांच कराने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी संदीप चौहान ने पीड़ित से बातचीत में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है। पुलिस ने रात में दो बार स्थल निरीक्षण किया और फिलहाल बाहरी ताला लगवाकर पीड़ित परिवार अस्थाई रूप से पास के ठाकुरबाड़ी में ठहरे हुए है। इस दौरान महिलाओं व बच्चों को शौचालय जाने में परेशानी हो रही है।

75 वर्षीय देवन्ति देवी ने बताया कि सोमवार की रात करीब 8 बजे से वे ठाकुरबाड़ी मंदिर में बैठी हुई हैं। उन्होंने कहा कि ठंड के बावजूद उन्हें अपने ही घर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। घर में चोरी होने के बाद पुलिस ने जांच पूरी होने तक घर न खोलने का निर्देश दिया है।

पीड़िता नीतू देवी ने बताया कि वे सोमवार की रात 8:30 बजे से मंदिर में आश्रय लिए हुए हैं। पुलिस द्वारा बताया गया था कि डॉग स्क्वॉड लाकर जांच की जाएगी, उसके बाद ही घर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। हालांकि 36 घंटे बाद ही डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचेगी।

पीड़ित परिवार का कहना है कि ठंड के मौसम में मंदिर में रहना बेहद कठिन हो गया है और प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई कर घर में प्रवेश की अनुमति देने की मांग की जा रही है। पुलिस द्वारा अब मंगलवार सुबह 9 बजे तक डॉग स्क्वॉड के पहुंचने की बात कही जा रही है, जिसके बाद जांच पूरी कर घर खोले जाने की संभावना है।

पुलिस का कहना है कि घटना प्रथम दृष्टया सुनियोजित प्रतीत होती है। डॉग स्क्वाड, तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

77
1948 views