ग्वालियर के गिरवाई क्षेत्र मैं भू माफ़िया और पटवारी के साथ मिलकर कर रहे हैं फर्जीवाड़ा
गिरवाई क्षेत्र में भू माफ़िया कर रहे है प्लॉट बेच का व्यापार जो किसान १०० साल से अपनी ज़मीन पर खेती कर रहे है वो अब अपनी ज़मीन बेच रहे है तो अब भू माफ़िया और पटवारी के साथ मिलकर कर गुमराह किया जा रहा है बोल कर यहे ज़मीन तुमरी नहीं है तुमरी ज़मीन कहीं और है गिरवाई क्षेत्र किसी का भी सीमांकन नहीं हुआ है जो जहाँ वही अपनी ज़मीन मैंने खेती कर रहता १०० वर्ष से किसान को अपनी ज़मीन बेचने से रोका जा रहा है हाँ भू माफ़िया का कहना है कि अपनी ज़मीन हमको दे दो नहीं तो ज़मीन बेच देंगे हम