logo

पंचायत समिति के भूमि आवंटन के विरोध के लिए हुई जनसभा

दौसा-महवा-ग्रामीण
आज खेड़ला बुजुर्ग में भौंना बाबा के मंदिर पर सर्व समाज कि मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें विधायक महवा के द्वारा पंचायत समिति मनोहरपुर खेड़ला के लिये भूमि आवंटन का जो पत्र जिला कलेक्टर को देकर भूमि आवंटन गोहण्डी मीणा की चारागाह में करवाने को लेकर कहा गया है का विरोध किया गया व इसके विरोध में जिला कलेक्टर दौसा को 18 दिसंबर गुरुवार को सर्वसमाज के लोगो द्वारा दौसा पहुंचकर ज्ञापन दिया जावेगा व पंचायत समिति मनोहरपुर खेड़ला के मुख्यालय के लिये भूमि आवंटन खेड़ला बुजुर्ग व मनोहरपुर के मध्य स्टेट हाइवे पर स्थित चारागाह भूमि खासरा नंबर 2194/182 में से आवंटन करवाने के समर्थन में 22 दिसंबर को सर्वसमाज की एक महापंचायत बुलाई गई है।


सुबान खान
महवा दौसा राजस्थान

3
22 views