logo

जोधपुर कृषि मंडी वारदात मैं पुलिस को मिली सफलता,अपराधियो को धर दबोचा.

ताराचंद पुत्र श्री भंवरलाल जी जाति माली उम्र 55 वर्ष निवासी सोलंकियो
का बास ग्राम पोस्ट चौखा पुलिस थाना राजीव गांधी नगर जोधपुर पश्चिम हाल दुकान नं ई-4 नई सब्जी मण्डी भदवासिया पुलिस थाना महामन्दिर जोधपुर पूर्व ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 14.12.2025 को समय सुबह के 11.30 बजे मेरा भाई तिलोक चंद पुत्र भंवरलाल जी परिहार दुकान नं सी-13 के सामने सब्जी विक्रय का व्यापार कर रहा था। इतने में पीछे से अशोक, प्रकाश फोजी और इनके साथ एक अन्य ने एक राय होकर के तिलोक चंद परिहार को जान से मारने की नियत से हाथो में हथियार लोहे के सरिया एवं लोहे के पाईप से गाली गलौच करते हुए हमला किया। जिससे तिलोकचंद के सिर, पैर व शरीर के अन्य भागों पर गंभीर चोट आयी। जुर्म धारा 109 बीएनएस जोडी गयी।
घटना की गम्भीरता के मध्यनजर श्रीमान ओमप्रकाश (IPS), पुलिस आयुक्त महोदय पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के नेतृत्व में मन पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व के निकटतम सुपरविजन में एसीपी वृत पूर्व के निर्देशन में उक्त अवांछनीय घटित घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना का त्वरित खुलाशा करने हेतु अविलम्ब थानाधिकारी श्री देवेन्द्रसिंह निषु के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया जाकर प्रभावी पर्यवेक्षण शुरू किया गया। गठित सुदा

पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फूटेज तथा तकनीकि तथ्यों के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले मुल्जिमानों के बारे मे जानकारी प्राप्त कर मुखबिर मामूर किये गये, साथ ही पुलिस तकनीकी पुलिस टीम द्वारा पुलिस विभाग के अत्याधुनिक तकनीकि संसाधनों का बेहतर उपयोग कर व मुनासिब आसूचना का संकलन किया जाकर आरोपीगणों की जानकारी प्राप्त की जाकर मुख्य आरोपी को प्राप्त तकनीकी तथ्यों के आधार पर पुलिस थाना भोपालगढ के सहयोग से पुलिस थाना भोपालगढ एरिया के बागोरिया फांटा पर मुस्तैद व चौकस नाकाबन्दी की जाकर मुख्य आरोपी हरिओम प्रकाशसिंह उर्फ प्रकाश फौजी पुत्र श्री इन्द्रसिंह जाति राजपूत उम्र 38 साल निवासी गांव करणू पुलिस थाना पांचौडी जिला नागौर हाल न्यू बीजेएस पुलिस थाना महामंदिर जोधपुर को वारदात करने में प्रयुक्त जैर सवार प्लसर मोटरसाईकिल सहित दस्तयाब किया जाकर पूछताछ व अनुसंधान किया जाकर बाद अनुसंधान आरोपी हरिओम प्रकाशसिंह उर्फ प्रकाश फौजी को गिरफतार किया जाकर आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाईकल वास्ते वजह सबूत जब्त की गयी। अनुसंधान के दौरान प्रकरण मे जुर्म धारा 109 बीएनएस जोडी गयी। वक्त घटना अन्य शरीक मुल्जिामानों की तलाश व विस्तृत अनुसंधान जारी है।

अपराधी का नाम व अपराधिक रिकॉर्ड

हरिओम प्रकाशसिंह उर्फ प्रकाश फौजी पुत्र श्री इन्द्रसिंह जाति राजपूत उम्र 38 साल निवासी गांव करणू पुलिस थाना पांचौडी जिला नागौर हाल न्यू बीजेएस पुलिस थाना महामंदिर जोधपुर।

आरोपी की गिरफतारी के प्रयास

श्री सुरेश बिश्नोई कानि 2637 द्वारा दी गयी आरोपी की तकनीकी सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठन किया जाकर आरोपी की गतिविधियों पर निगरानी की जाकर प्राप्त तकनीकी सूचना माफिक पुलिस थाना भोपालगढ़ के सहयोग से पुलिस टीम द्वारा बागोरिया फांटा पर मुस्तैद व चौकस नाकाबन्दी की गयी। पुलिस थाना भोपालगढ की टीम व थाना पुलिस टीम द्वारा नाकाबन्दी के दौरान आरोपी हरिओम प्रकाशसिंह उर्फ प्रकाश फौजी को जैर सवार वारदात में प्रयुक्त प्लसर बाईक सहित गिरफतार किया गया। आरोपी आले दर्जे का बदमाश है, जिनके विरूध विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन प्रकरण दर्ज है।

पुलिस टीम विवरण

श्री देवेन्द्रसिंह निशु मंदिर पुलिस थाना महामंदिर जोधपुर पूर्व।

श्री जसवंतसिंह उनि. अनुसंधान अधिकारी, पुलिस थाना महामंदिर, जोधपुर पूर्व।

श्री राकेशसिंह सउनि प्रभारी साईबर सैल जोधपुर पूर्व।

श्री रतन गुर्जर कानि 1061 आसूचना अधिकारी

श्री रामनिवास कानि 2345

श्री प्रकाश कानि 2551

श्री सुरेश बिश्नोई कानि 2637 (तकनीकी सूचना)

3
49 views