logo

माघ मेला 2026 खबर ... प्रयागराज में माघ मेला को देखते हुए यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अब गंगा पर कुल नौ पांटून पुल बनाए जाएंगे। 😍 पहले सात

माघ मेला 2026 खबर ...
प्रयागराज में माघ मेला को देखते हुए यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अब गंगा पर कुल नौ पांटून पुल बनाए जाएंगे। 😍 पहले सात पुल बनाने की योजना थी, लेकिन फाफामऊ की ओर दो नए पांटून पुल बनाने का फैसला लिया गया है।
इससे लखनऊ की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचने में आसानी होगी और शहर में लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी। इन पुलों का निर्माण 15 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा और 31 दिसंबर से फाफामऊ की ओर बने पीपा पुलों पर आवागमन शुरू हो जाएगा। फिलहाल फाफामऊ को शहर से जोड़ने के लिए केवल चंद्रशेखर आजाद सेतु 🚩 ही मौजूद है, जबकि सिक्स लेन पुल का निर्माण कार्य अभी अधूरा है। माघ मेले में देशभर से करीब 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, ऐसे में शहर के भीतर और सेतु पर भारी जाम की आशंका बनी हुई है। फाफामऊ की ओर दो नए पांटून पुल बनने से लखनऊ, रायबरेली, अयोध्या, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ से आने वाले श्रद्धालु सीधे संगम क्षेत्र तक पहुंच सकेंगे और वाहनों का दबाव भी बंट जाएगा।

#maghmela2026 #maghmela #prayagraj #Allahabad

15
812 views