नदबई कुल्हू पूरा के सी आई एस एफ जवान को विभाग के अधिकारियों द्वारा पुष्प चक्र चढ़ा सम्मान सहित अंतिम विदाई
सी आई एस एफ जवान मोहित सिंह को सम्मान सहित अंतिम विदाई नदबई थाना क्षेत्र के गांव कुल्हू पूरा में विभाग के अधिकारियों, क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन की उपस्तिथि में सभी क्षेत्र वासियों एवम परिजनों द्वारा नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई पिता फूलसिंह फौजदार एवम परिजनों का रो रही कर बुरा हाल, दस महीने पहले ही हुआ है मोहित का विवाह, नियति को रास लीला आई जवान मोहित की खुश हाल जिंदगी माता पिता ने खोया जवान पुत्र एवम पत्नी पर टूटा दुखो का पहाड़ ,बचपन में शिर से छीन गया पिता का साया और अब पति भी सिधार गए परलोक,