
विकास यादव बने अटेली यादव महासभा के प्रधान ओर राधे श्याम सरपंच बने उप प्रधान
*यादव महासभा,अटेली (रजिस्टर्ड) का गठन*
*नगरपालिका अटेली के पूर्व चेयरमैन विकास यादव को प्रधान ,राधेश्याम सरपंच ढाणा को उप प्रधान बनाया गया*
नव नियुक्त टीम ने अटेली विधायक, हरियाणा प्रदेश की माननीय स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव जी से चंडीगढ़ निवास स्थान पर मुलाकात की
मंत्री जी ने नवनियुक्त टीम को बधाई दी और समाज हित में अच्छे कार्य करने के लिए कहां जिससे कि जनता का भला हो सके|
वर्तमान यादव महासभा, अटेली में सात सदस्यों की टीम का गठन किया है, जिसमे समयानुसार और इजाफा किया जाऐगा
यादव महासभा, अटेली के प्रधान पद की जिम्मेदारी नगरपालिका अटेली के पूर्व चेयरमैन विकास यादव को दी गई हैं
वही यादव महासभा के उपाध्यक्ष ढाणा गांव के सरपंच राधेश्याम होगें
वही ककराला गांव के पूर्व सरपंच कृष्ण ककराला, यादव महासभा अटेली के कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं
यादव महासभा के सचिव पद की जिम्मेदारी सतीश डीएसपी चंदपुरा सभांलेगें,वही प्रकाश दौंगडा अहीर, यादव महासभा अटेली के सह सचिव बनाए गए हैं
ढाणा गांव के पूर्व सरपंच सुशील ढाणा और भडफ गांव के पूर्व सरपंच महेंदर ,यादव महासभा अटेली के सदस्य बनाए गए हैं
इस अवसर पर नवनियुक्त टीम के साथ अटेली मार्केट कमेटी के चेयरमैन दिनेश जैलदार, विक्रम सरपंच रामपुरा, धर्मेन्द्र सरपंच तिगरा, धनौंदा सरपंच रिकूं यादव, अटेली ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन अशोक कुंजपूरा, विनोद भडफ, नवीन सुजापुर, जीतू मास्टर जी भीलवाडा मौजूद रहें