logo

Reporter Gulshan kumar

भाकियू अराजनैतिक ने कुछ तथाकथित किसान संगठनों पर लगाए गंभीर आरोप

संगठन की आड़ में व्यापारियों से दबाव बनाकर धन उगाही का भी लगाया आरोप

मुख्यमंत्री के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जांच की उठाई मांग



औरैया। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने बुधवार को औरैया कलेक्ट्रेट परिसर में किसान पंचायत कर किसानों की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ कुछ तथाकथित किसान संगठनों द्वारा जिले में किसान संगठनों की आड़ में दबाव बनाकर व्यापारियों से धन उगाही करने का आरोप लगाते हुए जल्द जांच कराकर समस्याओं के निराकरण करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है। इस किसान पंचायत के मौके पर संबोधित करते हुए भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि यूं तो मौजूदा सरकार द्वारा गुंडों माफियाओं अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर धड़ाधड़ कार्रवाई की जा रही है वहीं जिलाधिकारी औरैया द्वारा भी किसानों को समय पर खाद बीज की उपलब्धता कराई गई जिससे किसान जिलाधिकारी की कार्यशैली से संतुष्ट हैं किंतु सबसे चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ तथाकथित किसान संगठनों द्वारा जिले में किसान संगठनों की आड़ में व्यापारियों दूकानदारों पर अवैध रूप से दबाव बनाकर धन उगाही कर शोषण किया जा रहा है वहीं कई खाद बीज कीटनाशक विक्रेता भी इन कुछ तथाकथित किसान संगठनों के कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के पदाधिकारियों के नाजायज दबाव और शोषण से परेशान है। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए बंबों में टेल तक पानी पहुंचाया जाए और खाद की किल्लत दूर कराने के साथ आवारा पशुओं को भी गौशालाओं में आश्रय दिलाया जाए अन्यथा भाकियू अराजनैतिक इसके खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाने को विवश होगी। इस मौके पर भाकियू अराजनैतिक के जिला प्रवक्ता डॉ धीरेंद्र सिंह सेंगर, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष शिव प्रताप सिंह, विपिन सिंह, मनोज कुमार, शिव प्रकाश, तहसील अध्यक्ष ईशू कुशवाहा, रामवीर सिंह, आशीष कुशवाहा, दलबीर सिंह, सर्वेश कुशवाहा, रामकुमार, सोनू कुशवाहा, अनिल कुमार सिंह सेंगर गिन्नी, करन सिंह शाक्य आदि प्रमुख किसान नेताओं के साथ किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी को सौंपें ज्ञापन में कुछ तथाकथित किसान संगठनों में अपराधिक प्रवृत्ति के कुछ तथाकथित पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा संगठन की आड़ में व्यापारियों पर दबाव बनाकर धन उगाही कर शोषण किए जाने पर रोक लगाई जाने, कुछ तथाकथित किसान संगठनों के कुछ तथाकथित अपराधिक प्रवृत्ति के पदाधिकारियों द्वारा टोल प्लाजों पर मनमानी किए जाने जबरन भूमि पर कब्जा किए जाने के साथ दबाव बनाकर खाद बीज कीटनाशक के विक्रेताओं का शोषण किए जाने पर रोक लगाई जाने और ऐसे किसान संगठनों की जांच करा कर दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने, किसान संगठनों की आड़ में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाने, आवारा गोवंशों की कागजी खानापूर्ति ना कर गौशालाओं में आवारा गोवंशों को आश्रय दिलाए जाने, नहरों बंबों की सिल्ट सफाई की गुणवत्ता की जांच कराई जाने के साथ बंबों में टेल तक पानी पहुंचाए जाने, फफूंद चौराहे से रानीपुर, करही , जैतपुर, सालनपुर को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत कराई जाने आदि मांगे शामिल की गई है।

6
220 views