logo

विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण करवाया।


खलघाट/नवीन व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत पीएम श्री शा. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलघाट के आईटी के विद्यार्थियों को दिनांक 20 दिसंबर 2025 शनिवार को प्रातः 11 बजे नर्मदा डिग्री कॉलेज का औद्योगिक भ्रमण करवाया गया। जहाँ पर बच्चों को आईटी के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए माँ नर्मदा डिग्री कॉलेज की प्रबंधक महोदया रीना नाहर मैडम और प्राचार्य डॉक्टर प्रिया तिवारी ने पाठ्यक्रम की जानकारी दी ,साथ ही प्रोग्रामिंग भाषाएं, सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन, वेब डेवलपर,डेटाबेस, व कॅरियर काउंसलिंग करते हुए विस्तृत जानकारी दी गई ! और विद्यार्थियों को आईटी क्षेत्र का महत्व बताते हुए इस क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए अपना कॅरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया !!
तत्पश्चात् सभी विद्यार्थियों को पुलिस थाना धामनोद का भ्रमण भी करवाया गया। जहां थाना प्रभारी महोदय श्री प्रवीण ठाकरे द्वारा थाने की कार्य प्रणाली और पुलिस विभाग के आई टी के क्षेत्र में होने वाले कार्य जैसे ई - एफआईआर, अपराध की रिपोर्ट कम्प्यूटर में सुरक्षित रखना, अपराधों का डेटा संग्रह, ऑनलाइन पत्राचार, पासपोर्ट वेरिफिकेशन, डायल 100/112 सेवा प्रबंधन की जानकारी,कर्मचारियों का रिकॉर्ड, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल आदि की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को मोबाइल का उपयोग केवल अपनी पढ़ाई के लिए करने की बात कही ताकि मोबाइल में अनावश्यक समय नष्ट न हो !
विद्यार्थियों के साथ उच्च माध्यमिक शिक्षक माधुरी पाटीदार, व्यावसायिक प्रशिक्षक टीना केवट, कम्प्यूटर शिक्षक ललित यादव, विज्ञान शिक्षक अनिल पाटीदार और शिक्षक विजय शर्मा उपस्थित थे।
जानकारी संस्था प्राचार्य अलका भदौरिया ने दी !

0
253 views