
नेशनल डिफेंस एग्जाम्स में इंदौर के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, माँ ट्यूटोरियल के छात्रों ने बढ़ाया शहर का मान
सादर प्रकाशनार्थ
नेशनल डिफेंस एग्जाम्स में इंदौर के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, माँ ट्यूटोरियल के छात्रों ने बढ़ाया शहर का मान
शानदार प्रदर्शन करते हुए शहर का नाम रोशन किया है आरआईएमसी, एनडीए, सीडीएस, एएफकैट और एसएससी टेक जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में माँ ट्यूटोरियल डिफेंस एकेडमी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट रैंक हासिल की हैं इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में माँ ट्यूटोरियल के निदेशक पंकज भट्ट, भारतीय सेना के पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट एसएसबी एवं पूर्व डायरेक्टर इंडियन आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिसर सेलेक्शन कर्नल एन. के माथुर तथा भारतीय नौसेना की कमांडर एनी पॉलोस उपस्थित रहे सभी अतिथियों ने सफल विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं इस वर्ष आरआईएमसी प्रवेश परीक्षा में देशभर की 30 सीटों में से माँ ट्यूटोरियल के दो छात्रों ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है रोशन जिबिन ने ऑल इंडिया रैंक 5 और हार्दिक गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 11 हासिल की है। इस अवसर पर कर्नल एन. के. माथुर ने कहा कि रक्षा परीक्षाओं में सफलता के लिए मानसिक दृढ़ता, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता बेहद जरूरी है। वहीं कमांडर एनी पॉलोस ने युवाओं में बढ़ती देशसेवा की भावना की सराहना की माँ ट्यूटोरियल के निदेशक पंकज भट्ट ने कहा कि सही मार्गदर्शन, नियमित अभ्यास और अनुशासित दिनचर्या से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।