logo

फूलपुर पुलिस की पिटाई से कारोबारी खफा, दुकानें बंद कर जताया विरोध,

आरोप है, पिंडरा बाजार में मंगलवार को कुछ पुलि‍सकर्मी पहुंचे। दुकान खोलकर बैठे कारोबारियों से बदसलूकी करते हुए उनसे मारपीट की। खफा कारोबारी संजय सिंह, वि‍शाल जायसवाल, गोलू जायसवाल, सुनील गुप्‍ता और सत्‍यनारायण जायसवाल ने CO पिंडरा को लि‍खि‍त शि‍कायती पत्र कर घटना से अवगत कराया। पुलि‍सकर्मि‍यों के खि‍लाफ कार्रवाई की मांग की।

कारोबारियों के मुताबिक, वे अपनी दुकान पर बैठे थे। फूलपुर थाने की पुलि‍स टीम ने उनसे अभद्रता की। बेरहमी से मारापीटा गया। भरे बाजार में कॉलर पकड़कर घसीटते हुए पुलि‍स जीप में बि‍ठाकर उन्‍हें थाने लाया गया। थाने में सभी कारोबारियों की पिटाई की गई। आक्रोशि‍त बाजार के कारोबारियों ने CO पिंडरा और SDM पिंडरा की गाड़ी रोक ली। प्रकरण पर नाराजगी व्‍यक्‍त की।

0
14725 views