logo

बिसलेरी के नाम से दी जा रही है लोकल अमानक पानी की बोतल आगर जिले में कॉपीराइट एक्ट का हो रहा है खुलकर उल्लंघन खाद्य एवं नापतोल विभाग गहरी नींद में

खाद्य एवं नापतोल विभाग के लापरवाही एक बार फिर आगर जिले में सामने उजागर हो रही जहां लोगों के साथ स्वास्थ्य के साथ जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है मध्य प्रदेश के अगर मालवा जिले में जहां पर लोग पीने के पानी के लिए बिसलेरी की बोतल मांगते हैं तो अधिकांश दुकानदार के द्वार बिसलेरी के नाम से मिलते-जुलती अमानक पानी की बोतल थमा दी जाती है और सबसे बड़ी बात यह है कि यह लोकल कंपनी वाले शासन को धड़ल्ले से टैक्स का चूना लगा रहे हैं यह लोग बिना बिल के दुकानदारों को पानी की पेटी होलसेल में खपा जाते हैं अगर बात करें रेट की तो भारत सरकार द्वारा सभी पानी की बोतलों पर 13 परसेंट की छूट दी गई है जो डायरेक्ट कंपनी के द्वारा ग्राहक को पहुंचना चाहिए टैक्स में छूट के बाद रेट एमआरपी सभी कंपनियों ने 18 रुपए कर दिए हैं लेकिन लोकल पानी की बोतल वाले अभी भी ₹20 की एमआरपी वाला ही बेच रहे हैं जोकि ग्राहक के साथ सीधा सीधा छलावा है वहीं नलखेड़ा में पर्यटन स्थान होने के साथ-साथ बगलामुखी के दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालु आते है जहां पर रास्ते में दुकानदारों के द्वारा अमानक एवं घाटिया पानी की बोतल बाहर से आए हुए दर्शनार्थियों को बेची जा रही है शासन को इस मामले में संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करना चाहिए

6
46 views