
बहराइच में एबीवीपी का 65वाँ प्रांत अधिवेशन संपन्न, रायबरेली जिले की सरिता रावत बनीं राष्ट्रीय कला मंच की सह-संयोजक........
AIMA मीडिया न्यूज़:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई कस्बा डीह के अंतर्गत सरिता रावत के आगमन पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अमित सिंह, नगर उपाध्यक्ष रोहित मौर्य, नगर मंत्री हेरम्ब शुक्ला सहित प्रधान संघ के अध्यक्ष फूलचंद्र अग्रहरि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65वाँ प्रांत अधिवेशन बहराइच में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें प्रांत कार्यकारिणी का नवीन गठन किया गया। अधिवेशन के दौरान रायबरेली जिले की सरिता रावत को राष्ट्रीय कला मंच की सह-संयोजक बनाए जाने की घोषणा की गई।
सरिता रावत को प्रांत कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण दायित्व मिलने पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने इसे जिले के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं।
ALL INDIA MEDIA ASSOCIATION
Report By Mridul Mishra📡📡
For more updated news search on www.aimamedia.org or aimamediamridulmishra