logo

प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय में बदसलूकी का आरोप.. जिला प्रशासन सख्त - शिक्षक से 24 घंटे में स्पष्टीकरण तलब, प्राथमिकी दर्ज

शिवहर - शनिवार को प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवहर की छात्राओं द्वारा समाहरणालय परिसर में उपस्थित होकर विद्यालय के एक शिक्षक पर बदसलूकी/दुर्व्यवहार का गंभीर आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी प्रतिभा रानी ने तत्काल संज्ञान लिया एवं जिला प्रशासन को अविलंब जांच एवं आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संबंधित अभियुक्त शिक्षक को 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।

इसी क्रम में, कथित रूप से पीड़ित छात्रा के अभिभावक द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से शिवहर थाना में अभियुक्त शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
वहीं दूसरी ओर, प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य द्वारा भी अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध विद्यालय परिसर में जबरन प्रवेश कर हंगामा करने एवं विधि-व्यवस्था भंग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मामले की निष्पक्ष एवं गहन जांच की जा रही है तथा दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि निर्दोष को न्याय एवं दोषी को सजा सुनिश्चित हो सके।

#brekingnews #girlprotest #BreakingNews #Sheohar

Sheohar Police

0
0 views