logo

देहरादून: रिस्पना पुल पर बड़ा हादसा टला, चलती कार में लगी आग, फायर ब्रिगेड और पुलिस तत्परता से चार युवकों की जान बची

देहरादून के व्यस्त रिस्पना पुल पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार हल्द्वानी के चार युवक कुछ समझ पाते, इससे पहले ही वाहन से धुआं और लपटें उठने लगीं।
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए युवकों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तत्परता से आग पर काबू पाया। फायर कर्मियों की तेजी के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।
हालांकि आग से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
घटना के चलते कुछ देर के लिए पुल पर यातायात प्रभावित रहा, लेकिन स्थिति सामान्य होते ही आवागमन बहाल कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

20
990 views